रंगमंच के दिग्गज अभिनेता आलोक चटर्जी का निधन, दुनिया को कहा ‘अलविदा’
नई दिल्ली। रंगमंच के प्रतिष्ठित अभिनेता आलोक चटर्जी का आज तड़के तीन बजे निधन हो गया। वह लंबे समय से स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे थे, और उनके शरीर के कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया था। अभिनेता का निधन भोपाल के प्रसिद्ध रंगकर्मी बालेंद्र बालू द्वारा पुष्टि किया गया, जिन्होंने बताया कि आलोक चटर्जी की तबीयत सोमवार रात बहुत बिगड़ गई थी और उन्हें बंसल अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया था, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली।
आलोक चटर्जी का निधन रंगमंच और सिनेमा के लिए एक अपूरणीय क्षति है। वह हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता इरफान खान के भी अच्छे दोस्त थे। दोनों ने नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में साथ पढ़ाई की थी और नाटकों में लीड रोल निभाए थे।
चटर्जी की निर्देशन और अभिनय में गहरी पहचान रही। उन्होंने प्रसिद्ध नाटकों जैसे ‘ए मिड समर नाइट्स ड्रीम’, ‘डेथ ऑफ सेल्समैन’, ‘नट सम्राट’, ‘शकुंतला की अंगूठी’, ‘स्वामी विवेकानंद’ और ‘अनकहे अफसाने’ में योगदान दिया। उनका निधन रंगमंच और थिएटर की दुनिया में एक बड़ी क्षति मानी जा रही है। आलोक चटर्जी की अंतिम यात्रा आज दोपहर 1:30 से 2 बजे के बीच उनके निवास से भदभदा विश्राम घाट के लिए रवाना होगी।