कोरबा। कोरबा के जिला सहकारी बैंक में एक बार फिर से कैश की कमी हो गई है। नकदी रकम नहीं होने के कारण किसानों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। धान खरीदी के सीजन में जिन किसानों ने अपना धान बेचा है, उनके खातों में पैसे आ गए हैं,लेकिन बैंक में कैश की कमी होने के कारण भुगतान नहीं हो पा रहा है। पैसे नहीं होने से आक्रोशित किसानों ने पुराना बस स्टैंड स्थित मुख्य मार्ग पर जमकर प्रदर्शन किया।
धान खरीदी के दौरान कोरबा जिले के जिला सहकारी बैंक में एक बार फिर से कैश की किल्लत हो गई है। नकदी रकम नहीं होने के कारण किसानों कों उनका पैसा नहीं मिल पा रहा है। आलम से है कि किसानों को कहा जा रहा है कि वे दो से तीन हजार ले जावें। नकदी नहीं होने से परेशान किसानों ने पुराना बस स्टैंड स्थित मुख्य जाम पर प्रदर्शन करना शुरु कर दिया। किसानों के प्रदर्शन से मौके पर जाम की स्थिती निर्मित हो गई। प्रदर्शन की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को शांत करने के प्रयास में जुट गई। हर साल नकदी की कमी से किसान जूझते है बावजूद इसके बैंक नकदी रकम की व्यवस्था नहीं करता,जिसका खामियाजा किसानों को भुगतना पड़ता है।
किसानों के प्रदर्शन के कारण घंटो तक मुख्य मार्ग बाधित रहा। मार्ग पर वाहनों की लंबी कतार लगी रही। पुलिस ने काफी देर तक किसानों को समझाया जिसके बाद जाकर कहीं प्रदर्शन समाप्त हुआ।