6 भाइयों ने किया 6 बहनों से शादी, सामूहिक विवाह सोशल मीडिया पर खूब हो रहा वायरल
डेस्क। पाकिस्तान में छह भाइयों और छह बहनों के सामूहिक विवाह ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। यह शादी सादगी की नई मिसाल बन गई है। बिना दहेज और अनावश्यक खर्च के यह आयोजन केवल 30 हजार रुपये (भारतीय रूपए) में संपन्न हुआ। यह विवाह बिना दहेज के संपन्न हुआ और महंगे शादी समारोहों के बोझ को कम करने की दिशा में एक नई मिसाल कायम की।
बड़े भाई ने यह तय किया कि सभी भाइयों की शादी एक ही दिन होगी। इस सामूहिक शादी की योजना लगभग एक साल पहले बनाई गई थी। इसमें सबसे छोटे दूल्हे के 18 वर्ष का होने का इंतजार किया गया, ताकि विवाह कानून के तहत सभी कानूनी प्रावधान पूरे किए जा सकें। शादी के लिए छह बहनों वाले परिवार से रिश्ता तय कर समारोह आयोजित किया गया।
शादी के दौरान भाइयों ने इस बात पर जोर दिया कि उनका उद्देश्य इस्लामिक सिद्धांतों के अनुरूप शादी करना था, जो सादगी और शालीनता पर बल देते हैं। सबसे बड़े भाई ने कहा, “हमने एक उदाहरण प्रस्तुत करने की कोशिश की है। अक्सर लोग शादी के खर्चों को पूरा करने के लिए अपनी जमीन बेचने तक की नौबत में आ जाते हैं। हमारा लक्ष्य यह दिखाना था कि शादियां सादगीपूर्ण और गरिमामय तरीके से हो सकती हैं।”