पूर्व जनपद सदस्य भाव दास लहरे क्षेत्र क्रमांक 7 से मैदान में
रवि कुमार तिवारी,
भैंसा। मिली जानकारी अनुसार ग्राम पंचायत भैंसा से पूर्व में क्षेत्र क्रमांक 1 से जनपद सदस्य रह चुके भावदास लहरे इस बार भैंसा पंचायत का कोसरंगी क्षेत्र में विलय होने के पश्चात् क्षेत्र क्रमांक 7 से पुनः दावेदारी कर रहे है उनके द्वारा यह जानकारी प्रेषित की गयी है की 5 वर्ष के क्षेत्रीय राजनीति में अंतराल के पश्चात् फिर से क्षेत्र में अपनी दावेदारी पेश करेंगे।
आपको ज्ञात हो की इस वर्ष निर्वाचन परिसिमन में भैंसा पंचायत क्षेत्र क्रमांक 1 से हटकर क्षेत्र क्रमांक 7 में जुड़ गया है जिसमें कोसरंगी, घोरभट्ठी, देवरतिल्दा, और भैंसा पंचायत है जिसका आरक्षण सामान्य मुक्त है जिसमें सभी वर्ग के प्रत्याशी चुनाव लड़ सकते है इस वर्ष इस नए क्षेत्र में चुनाव भैंसा पंचायत के लिए नया अनुभव होगा और इस क्षेत्र की राजनीतीय गणित से भी अनभिज्ञ होने से चुनाव मे अलग ही रोमांच होगा तथा परिणाम के आंकलन में दशा-दिशा भी भिन्न होंगी जहाँ पूर्व क्षेत्र में भैंसा अपने पंचायत के प्रत्याशी की ओर हमेसा से ही एकतरफा मतदान करती रही है जिससे इनकी एकता की मिसाल पूर्व जनपद क्षेत्र में विधमान रहा है क्योंकि पूर्व जनपद क्षेत्र में ग्राम भैंसा की जनसंख्या सबसे अधिक थी जिसका असर पुरे क्षेत्र पर होता था इसी का फायदा पूर्व मे जनपद सदस्य रहे भावदास लहरे को मिला था जो भैंसा से ही लगभग 1000 वोट प्राप्त कर जनपद सदस्य का चुनाव जीतने में कामयाब हुए थे लेकिन इस बार का गणित अलग है क्योंकि इस क्षेत्र में लगभग 3500 की जनसंख्या लिए कोसरंगी ग्राम पंचायत भी है जो चुनावी गणित को प्रभावित कर सकती है उसी प्रकार ये गणित कोसरंगी के लिए भी लागू होंगी जिससे इस वर्ष की चुनावी समर का राजनीतिक जोड़-घटाव के नियम में बदलाव ला सकता है इस क्षेत्र में जुड़े ग्राम पंचायत घोरभट्ठी और देवरतिल्दा का भी विशेष असर रहेगा और बहुत हद तक प्रत्याशियों के संख्या पर निर्भर होगा इस क्षेत्र से इस बार अनेक प्रत्याशी होने की सम्भावना है पर भैंसा से आरक्षण पश्चात अपने पत्ते खोलने वाले पहले प्रत्याशी भावदास लहरे है जिनसे बात करने पर उनकी दावेदारी सामने आ रही है वे अपने पूर्व अनुभव के साथ मैदान ने उतरेंगे तथा अपने ग्रामपंचायत से पूर्ण सहयोग की आशा से इस बार जोर लगा रहे है, आपको बता दे की भावदास लहरे अपने समाज के साथ साथ ग्रामपंचायत मे भी अपनी अच्छी पकड़ रखते है और क्षेत्र में मिलनसार छवि रखते है।