जगदलपुर। बस्तर जिले की पुलिस ने एक जघन्य हत्या मामले का खुलासा करते हुए बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें मृतिका के घर का ड्राइवर भी शामिल है। यह मामला बोधघाट थाना क्षेत्र का है, जहां 1 जनवरी को डॉक्टर की पत्नी अर्चना घोष की संदिग्ध हालत में लाश मिली थी। मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि अनुकूल देव वार्ड निवासी मृतिका की 1 जनवरी को उसके मकान में संदिग्ध लाश मिली थी। जिसे साइबर टीम की मदद से पुलिस ने हत्या की गुत्थी सुलझा ली।
जांच के दौरान पुलिस को मृतिका के घर के ड्राइवर जोसफ कश्यप पर शक हुआ। जिससे पुलिस ने ड्राइवर जोसफ कश्यप को हिरासत में लेकर पूछताछ किया तो उसने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया है। उसने बताया कि उसके तीन साथी रोहित कश्यप, नीलू बघेल और पप्पू बघेल के साथ मिलकर वह 1 जनवरी की रात लूट की नीयत से अर्चना घोष के घर में घुसे थे। जब लूट के दौरान अर्चना की नींद खुल गई, तो चारों आरोपियों ने मिलकर उसकी मुंह दबाकर हत्या कर दी।
इसके बाद, उन्होंने घर में रखे सोना, चांदी और नगदी लेकर फरार हो गए। मामले में पुलिस ने आरोपी ड्राइवर जोसफ कश्यप समेत उसके तीन साथियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी हत्या और लूट की साजिश में पूरी तरह से शामिल थे। चारों आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है और उनके खिलाफ हत्या, लूट और अन्य अपराधों के तहत मामला दर्ज किया गया है।