वेतन ना मिलने पर टॉवर पर चढ़ा कर्मचारी, नीचे उतारने में प्रशासन के फूले हाथ-पांव…
भोपाल। राजधानी भोपाल के श्यामलाहिल्स स्थित सीएम हाउस से 100 मीटर की दूरी पर एक युवक टावर पर चढ़ गया। युवक सिक्यूरिटी गार्ड है और समय पर वेतन न मिलने से नाराज था। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को नीचे उतार लिया है। बता दें कि सिक्योरिटी गार्ड का काम करने वाला विनोद भोपाल के कोटरा सुल्तानाबाद स्थित नया बसेरा का रहने वाला है। टीटी नगर दशहरा मैदान में लगे भोपाल उत्सव मेले में सिक्योरिटी गार्ड ड्यूटी की थी।
मेला तो खत्म हो गया लेकिन उसे वेतन नहीं मिला। बार-बार सिक्योरिटी एजेंसी में बात करने पर उसे आश्वासन मिलता रहा इसलिए त्रस्त होकर टावर पर चढ़ गया और ऊपर से ही कूदने की धमकी देने लगा। पुलिस की समझाइश के बाद युवक को टावर से नीचे उतारा गया। सिक्योरिटी एजेंसी के सुपरवाइजर से बात करने पर 12 जनवरी को वेतन देने का आश्वासन मिला है। पुलिस ने युवक को समझाइश देकर परिजनों के हवाले कर दिया है।