बलरामपुर। बलरामपुर जिले के चंदों वन क्षेत्र स्थित ग्राम दातरम से संबंधित मामला सामने आया है। जहां एक राजकीय साल पेड़ की कटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। इस घटना ने पर्यावरण संरक्षण और वृक्षारोपण के प्रयासों पर सवाल उठाए हैं, क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री विष्णु देव के नेतृत्व में ‘पेड़ मां’ योजना के तहत लाखों पौधे लगाए जा रहे हैं, जबकि दूसरी ओर पेड़ों की अंधाधुंध कटाई की जा रही है।
वायरल वीडियो के अनुसार, पेड़ काटने वाला व्यक्ति परशु यादव के नाम से पहचाना जा रहा है। इस घटना के बाद पर्यावरण संरक्षण की दिशा में किए जा रहे प्रयासों की वास्तविकता पर गंभीर प्रश्न उठाए जा रहे हैं।