छत्तीसगढ़ के इस जिले में लोगों ने जमकर मनाया कोरोना त्योहार
बिलासपुर। 14 अप्रैल से आठ दिनों के लिए जिला लाकडाउन हो जाएगा। 11 अप्रैल को कलेक्टर व जिला दंडाधिकारी डा.सारांश मित्तर ने इस संबंध में जारी आदेश जारी कर दिया था। तब से लेकर आजतक बीते तीन दिनों से बाजार में लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है। लोग जमकर खरीदारी कर रहे हैं।
शादी-ब्याह व मृतक क्रियाकर्म के अलावा नवरात्र पूजा के लिए जरूरी सामान के अलावा सात दिनांे के लिए लोग बेफिक्री के साथ खरीदारी करते रहे हैं। इस दौरान ना तो पुलिस नजर आई और ना ही प्रशासन का अमला। लोगों को भगवान भरोसे छोड़ दिया गया था।
सदरबाजार, गोलबाजार, शनिचरी, बृहस्पति, बुधवारी, तेलीपारा, पुराना बस स्टैंड। ये शहर के बड़े बाजार हैं जहां सामान्य दिनों में भी दुकानों में लोगों की भीड़ नजर आती है। सुबह से लेकर दुकान बंद होते तक लोगों की आवाजाही लगी रहती है। मौजूदा दौर संकट का है। कोरोना का संक्रमण तेजी के साथ बढ़ते ही जा रहा है।
दूसरी लहर बेहद खतरनाक रूप धारण कर चुकी है। प्रतिदिन लोगों की जानें जा रही हंै। लोग अपने स्वजन खोते जा रहे हैं। इस दुख और वेदना का अंदाजा वही लगा सकते हैं जिन्होंने कोरोना में अपने स्वजन हमेशा-हमेशा के लिए खो दिया है।
किस-किस दुकान पर दौड़ाएं नजर
बिलासा चौक स्थित शनिचरी पड़ाव की दुकानों पर नजरें दौड़ाते हैं तो बर्तन के थोक दुकानों से लेकर सब्जी और मेवा की दुकान से लेकर पेस्ट्री। मछली बाजार हो या फिर सब्जी बाजार। ऐसी कोई जगह नहीं जहां लोग ठसाठस खड़े होकर खरीदारी ना कर रहे हों।
बिलासा चौक से मछली बाजार चौक तक यातायात को व्यवस्थित करने के लिए नगर निगम ने सड़क के बीचो-बीच डिवाइडर बना दिया है। यह डिवाइडर अब और मुसीबत बन गया है।
डिवाइर के दोनों तक आटो से लेकर चार पहिया वाहन और रिक्शा से लेकर हाथ ठेला स्टैंड बन गया है। इसके चलते बीते दो दिनों से इस सड़क पर सुबह से लेकर बाजार खुले रहते तक यातायात का भारी दबाव बना रहता है।
शादी-ब्याह और मृतक क्रियाकर्म के लिए टोकरी और दोना पत्तल की दुकानांे में सामान खरीदने वालों के कारण पांव रखने की जगह नहीं है। ग्रामीण क्षेत्रों से खरीदारी करने आने वाले इन दुकानों में जमकर मोलभाव कर रहे हैं।
इसके कारण भी भीड़ लंबे समय से एक ही दुकान में जमी रहती है। दुकानदार हैं कि मोलभाव वाले ग्राहक के अलावा नए ग्राहकों को भी रिझाते नजर आते हैं। मंगलवार को बाजार का आखिरी दिन होने के कारण ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित करने सड़क किनारे तक टोकरी वालों ने सामान सजा लिया था।
किराना दुकानों की भीड़ डराते रही
सदरबाजार और गोलबाजार के अलावा शनिचरी बाजार स्थित थोक किराना दुकानों में खरीदारी करने वालांे की भीड़ लोगांे को डराती रही। दुकान के सामने और काउंटर में लोग बेफिक्री के साथ खड़े होकर जस्र्रत का सामान निकलवाते रहे। ढिठाई का आलम ये कि जब तक मनमुताबिक सामान निकल नहीं गया और खरीदारी पूरी नहीं हो गई लोग काउंटर के सामने खड़े ही रहे।
सब्जी बाजार में जमकर खरीदारी
बृहस्पति बाजार की भीड़ ने आज एक बार फिर लोगों को डराया। दोपहर 12 बजे के बाद लोगों की भारी भीड़ जुटी। दोपहिया और चार पहिया वाहन सवारों के कारण पूरी यातायात व्यवस्था अस्त-व्यस्त होती रही और जाम की स्थिति भी बनती रही।
बृहस्पति बाजार से ईदगाह चौक जाने वाली सड़क हो या फिर मिशन स्कूल रोड से राजेंद्र नगर चौक जाने वाली या देवकीनंदन चौक की तरफ जाने वाली सड़क। सब तरफ भीड़ ही भीड़ नजर आई। बृहस्पति बाजार चौक से फूलबाजार चौक और देवकीनंदन चौक की तरफ जाने वाली सड़कों के किनारे फल ठेला वालों ने एक तरह से कब्जा कर रखा था। यहां भी लोग खरीदारी करते रहे थे।