मोहन कैबिनेट का फैसला: ग्वालियर- उज्जैन के व्यापार मेलों में गाड़ी खरीदने वालों को रोड टैक्स में 50% की छूट….
भोपाल। राजधानी भोपाल स्थित मंत्रालय में आज मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की अध्यक्षता में कैबिनेट के महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई। बैठक में ग्वालियर-उज्जैन ऑटोमोबाइल मेले में टैक्स में छूट देने का प्रस्ताव पास किया गया। इसके अलावा भी बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय को सर्व सहमति से मंजूरी दी गई। बैठक के बाद निर्णय की जानकारी देते हुए प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बताया कि मुख्यमंत्री मोहन यादव 27 जनवरी से 1 फरवरी तक जापान की यात्रा पर रहेंगे। निवेश के लिए सीएम यादव विदेश यात्रा करेंगे। 24-25 फरवरी को ग्लोबल इन्वेस्टर मीट होगी।
उसमें इंग्लैंड और जर्मनी के साथ जापान हमारा पार्टनर होगा। उन्होंने कहा कि ग्लोबल इन्वेस्टर समिट से राज्य में काफी निवेश आएगा और रोजगार बढ़ेगा। मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि कैबिनेट बैठक में गरीब कल्याण मिशन पर चर्चा हुई। 2025 तक हर गरीब के पास कल्याण का मिशन पहुंचने का लक्ष्य है। मछुआरों के लिए नई योजना बनाई जाएगी। मछुआरों की आय बढ़ाने पर काम किया जाएगा। साथ ही उन्हें प्रशिक्षण दिया जाएगा।
इसके लिए सरकार ने 100 करोड़ का फंड मंजूर किया है।कैबिनेट में फैसला लिया गया कि डायल-100 का दूसरा चरण शुरू होगा। इसमें नया इंटरिगेटेड सिस्टम बनाया गया है, जिसकी लागत 1565 करोड़ है। सरकार ने गांव-गांव तक डायल-100 को पहुंचाने का लक्ष्य रखा है। वहीं, हर जिले में पुलिस बैंड के लिए 932 पदों पर भर्ती की जाएगी। मंत्री ने जानकारी दी कि पीएम सूर्य घर मुक्त बिजली योजना को शासकीय भवनों पर लागू किया जाएगा।