दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग भिलाई से इस वक्त की बड़ी खबर, जहां जेपी नगर भिलाई के कैम्प 2 एरिया में गैस सिलेंडर फटने से टेंट हाउस में भीषण आग लग गई है, सूत्रों के मुताबिक टेंट हाउस व वेल्डिंग दुकान में रखे 6 सिलेंडर फटे है, सिलेंडर फटने की आवाज से पूरा इलाका सहम गया है, इलाके में अफरा-तफरी का माहौल है।
बताया जा रहा है कि, टेंट हाउस में 10-12 सिलेंडर रखे हुए थे। जिसमें से 6 सिलेंडर फटे है। घटना की सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर मौजूद है, आग बुझाने के प्रयास लगातार जारी है। फ़िलहाल इस हादसे में किसी की हताहत होने की जानकारी नहीं है।