आरंग। आरंग विधान सभा के अंतर्गत आने वाले अछोली ग्राम पंचायत के आश्रित ग्राम करमा में ग्रामवाशी व यादव समाज द्वारा निर्मित मंदिर में श्री लक्ष्मीनारायण जी की मूर्ति स्थापना होना है जिसके प्रानप्रतिष्ठा/लोकार्पण कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप में दिंनाँक 22/01/25 को आरंग विधान सभा के विधायक एवं केबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त अनुसूचित जाति विकाश प्राधिकरण के उपाध्यक्ष गुरु खुशवंत साहेब सम्मिलित हो रहे है यह कार्यक्रम यादव समाज द्वारा समस्त ग्रामवाशी के सहयोग से आयोजित की जा रही है जो क्रमशः तीन दिवस तक चलेगा जिसमे प्रथम दिन 20/01/25 को वेदी पूजा कलश यात्रा, द्वितीय दिवस 21/01/25 मूर्ति गंध फल फूल स्नान एवं शयन तथा 22/01/25 तृतीय दिवस को प्राण प्रतिष्ठा लोकार्पण भोज भंडारा आदि का कार्यक्रम नियोजित है इस आयोजन मे रामायण टोली के साथ विविध कार्यक्रम भी होंगे इस कार्यक्रम की अध्यक्षता क्षेत्र के जनपद प्रतिनिधि/ सभापति -एवं पूर्व सरपंच करमा अछोली अनिल सोनवानी करेंगे एवं विशिष्ट अतिथि में यादव समाज के विभिन्न परिक्षेत्र प्रधान रहेंगे साथ ही देवकुमार भाजपा मंडल अध्यक्ष समोदा, दीपक वर्मा युवा मोर्चा, एवं बूथ अध्यक्ष 72 मनोज वर्मा रहेंगे, मूर्तिपूजा एवं प्राण प्रतिष्ठा का कार्य पंड़ित रामखिलावन तिवारी /पं लोचन तिवारी द्वारा शुभ मुहूर्त मे सम्पन्न होंगी।
कार्यक्रम में मंच संचालन का कार्य पंड़ित रविकुमार तिवारी द्वारा होगा
इस धार्मिक अनुष्ठान से यादव समाज के साथ-साथ पूरा गाँव उत्साहित है और तैयारी में जुट गए है साथ ही यादव समाज एवं ग्रामसभा द्वारा उक्त कार्यक्रम में किसी भी प्रकार के व्यवधान उत्पन्न करने या असमाजिक कृत्य करने वालों पर 15000 अर्थ दंड के साथ-साथ कठोरतम कानूनी कार्यवाही करने का नियम बनाया गया है जिससे आपसी सौंहार्द और प्रेम बना रहे कार्यक्रम में किसी प्रकार का व्यवधान उपन्न ना हो, यह जानकारी यादव समाज के जीवन यादव, मानसिंग यादव, पिलाराम यादव, दुखित यादव एवं रामप्रसाद यादव आदि ने प्रेषित की है।