रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने नवा रायपुर अटल नगर और रायपुर शहर के सभी सरकारी दफ्तरों और संस्थाओं के लिए स्थानीय अवकाश की घोषणा की है। यह आदेश सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी किया गया है, जिसमें आगामी छुट्टियों की जानकारी दी गई है। सामान्य प्रशासन विभाग के आदेश के अनुसार, गणेश चतुर्थी के दिन 27 अगस्त 2025, महाष्टमी के दिन 30 सितंबर 2025 और दीपावली के दूसरे दिन गोवर्धन पूजा के दिन 21 अक्टूबर 2025 को स्थानीय अवकाश रहेगा।
हालांकि, यह अवकाश बैंक, कोषालय और उप-कोषालय कार्यालयों पर लागू नहीं होगा। इस निर्णय के तहत, रायपुर और नवा रायपुर के सरकारी कर्मचारियों को इन तिथियों पर छुट्टी मिलेगी, जिससे वे त्योहारों का उल्लास अपने परिवार के साथ मना सकेंगे।