रवि कुमार तिवारी,
आरंग। खोरसी जनपद से शा. प्राथमिक ग्राम करमा में बसंत पंचमी पर न्योता भोज का आयोजन किया गया था जिसका विलम्ब का कारण पंचायती राज चुनाव में इनकी विशेष सहभागिता है डॉ गामू धुरंधर गाँव करमा के प्रतिष्ठित व्यक्तियों में से है इनका कहना है किसी भी प्रकार के शुभ अवसर को यादगार परम्परा है जिस स्कूल में हम पढ़े लिखें है उसकी याद में बाहर और गाँव रह रहे व्यक्ति भी इस योजना में अपना योगदान दे जिससे शाला समिति के साथ-साथ बच्चों का उत्साह बढ़ेगा।
कार्यक्रम में पंड़ित रवि तिवारी वार्ड -10 पंच चुनाव लड़ने के कारण नहीं जा पाए जो ऐसे अनेक कार्यों में अपनी सहभागिता निभाते आ रहे है चुंकि शासन के नियमों का उन्हें पूर्ण ज्ञान होता है इस सम्बोधन में उनके द्वारा ग्राम के समस्त गणमान्य नागरिकों के साथ आमजनों से अपील की गयी की आप भी अपनी सहभागिता निभाए आज मुख्य रूप से कार्यक्रम मे शाला समिति के परमानेंट अध्यक्ष मोटराम धुरंधर, और शाला समिति की सहभागिता रही।