छत्तीसगढ़बालोद

म्यूल अकाउंट से करोड़ों की ठगी मामला: बालोद पुलिस ने 10 राज्यों में सक्रिय गैंग के 9 आरोपियों को पकड़ा

बालोद। छत्तीसगढ़ पुलिस ने साइबर ठगी के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए 10 राज्यों में ठगी करने वाले 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बालोद, रायपुर और गरियाबंद से पकड़े गए इन आरोपियों पर म्यूल अकाउंट खोलकर उन्हें ठगों को बेचने का आरोप है। पुलिस ने उनके पास से 3.19 लाख रुपये जब्त किए हैं और सभी को जेल भेज दिया गया है।

यह कार्रवाई दुर्ग रेंज आईजी रामगोपाल गर्ग के निर्देशन और एसपी एस. आर. भगत के मार्गदर्शन में बालोद पुलिस और साइबर सेल की संयुक्त टीम ने की।

म्यूल अकाउंट के जरिए होती थी ठगी

बालोद पुलिस ने केंद्रीय गृह मंत्रालय के समन्वय पोर्टल की मदद से बैंक ऑफ महाराष्ट्र, बालोद शाखा के खाताधारकों की जांच की। इसमें पता चला कि इन अकाउंट्स में देश के अलग-अलग राज्यों से 3,19,145 रुपये की ठगी की रकम जमा की गई थी।

जांच में सामने आया कि 10 म्यूल अकाउंट्स का इस्तेमाल ठगी के लिए किया गया था और इनमें से कई खातों में बार-बार ठगी के पैसे जमा होने की पुष्टि हुई। आरोपियों ने भी यह स्वीकार किया कि वे जानबूझकर अवैध तरीके से धन अर्जित कर रहे थे।

गिरफ्तार आरोपी

  1. उमेश कुमार निषाद (ग्राम हीरापुर, बालोद)
  2. अभिषेक चौरे (ग्राम तरौद, बालोद)
  3. जितेंद्र कुमार (ग्राम हर्राठेमा, बालोद)
  4. खिलेंद्र रायपुरिया (जवाहरपारा, बालोद)

खाता उपलब्ध कराने वाले संवर्धक/ब्रोकर:

5. नारायण सोलवंशी उर्फ बबलू (संजय नगर, बालोद)

6. उत्कर्ष गुप्ता (इंद्रप्रस्थ कॉलोनी, रायपुर)

7. करण यादव (नवापारा, राजिम)

8. हिमांशु ईसरानी (नवापारा, राजिम)

9. अजमल रजा उर्फ बाबर (रायपुर रोड, राजिम)

बीएनएस 2023 के तहत मामला दर्ज

पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 317(2), 317(4), 318(4), 61(2)(ए), 111 बीएनएस 2023 के तहत मामला दर्ज किया है। अब पुलिस अन्य म्यूल अकाउंट धारकों की पहचान कर रही है और उनके खिलाफ भी जल्द कार्रवाई की जाएगी।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button