रायपुर। 11 फरवरी को होने वाले नगरीय निकाय चुनाव के मद्देनजर प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है। राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त अजय सिंह ने आज सेजबहार में बनाए गए स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था और अन्य महत्वपूर्ण पहलुओं की जानकारी ली।
निरीक्षण के दौरान राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव, जिला कलेक्टर गौरव कुमार सिंह, एसपी लाल उमेद सिंह और राज्य निर्वाचन आयोग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे। अधिकारियों ने सुरक्षा उपायों और स्ट्रांग रूम की तैयारियों को लेकर विस्तृत जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
इसके बाद, राज्य निर्वाचन आयुक्त ने सेजबहार में बने स्ट्रांग रूम में अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ एक समीक्षा बैठक भी की। बैठक में चुनाव की तैयारियों और व्यवस्थाओं पर गंभीर चर्चा की गई, ताकि आगामी चुनाव को शांतिपूर्ण और सुरक्षित तरीके से संपन्न कराया जा सके।