नवनिर्वाचित सरपंच कंचन टोकेन्द्र गायकवाड़ व पंचो ने धूमधाम के साथ निकाली गई विजय जुलुस

मुरा त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में ग्राम पंचायत मूरा के नवनिर्वाचित सरपंच कंचन टोकेन्द्रगायकवाड़ व पंचो ने को आतिश बाजी के साथ डीजे में विजय जुलुस निकाली। उन्होंने घर-घर जाकर लोगों का आशीर्वाद लिया।
इस दौरान नवनिर्वाचित सरपंच कंचन टोकेन्द्र गायकवाड़ साथ में सरपंच प्रतिनिधि टोकेन्द्र गायकवाड़, नवनिर्वाचित पंचगण गणपत धीवर पंच, सन्तोष साहू, तीजबाई यादव, राधे निमर्लकर, उषाबाई वर्मा, बरस्पति सरजू निषाद, दिलेश्वरी साहू, सरिता वर्मा, संतोषी वर्मा, ईश्वर वर्मा, सुमन अजय दिवाकर, पुष्पा संघारे, अंजू वर्मा, होरीलाल वर्मा, अश्वनी गायकवाड़, प्रवीण पवन आडिल, इसके साथ ही नूतन सुजीत कोशले, पूर्व सरपंच मुरा, पुष्पा भगवती साहु पूर्व उपसरपंच, गेशाबाई सोनवानी, दुर्गेश्वरी वर्मा, पुरुषोत्तम साहू, मन्तराम साहू, रेशम वर्मा, लकेश्वर कोशले, पप्पू नायक, रिंकु गायकवाड़ युवा नेता, लेखराम कोशले, विजय, राजा अनिल गन्नू, जितेंद्र, दीपक, मनीष, साहिल राज, रोशन, पकंज, पवन एवं सभी ग्रामीण लोग ने जबरदस्त स्वागत किया है साथ ही ग्राम के नवनिर्वाचित सरपंच कंचन टोकेन्द्र गायकवाड़ ने सभी मतदाताओं का आभार व्यक्त किया है। सभी समर्थक उपस्थित थे।