नेशनल/इंटरनेशनल
BREAKING NEWS: गांव में बंधक बनाए गए युवक को छुड़ाने पहुची पुलिस पर हमला, ASI समेत 2 की मौत, TI-तहसीलदार समेत कई घायल…

भोपाल। मध्य प्रदेश के मऊगंज जिले में शनिवार को आक्रोशित भीड़ ने पहले गांव के सनी द्विवेदी को बंधक बनाकर हत्या की। फिर उसे बचाने पहुंची पुलिस टीम पर हमला कर दिया। हमले में ASI रामचरण गौतम की मौत हो गई। जबकि, शाहपुर थाना प्रभारी संदीप भारती और हनुमना तहसीलदार कुमारे लाल पनिका समेत 9 पुलिसकर्मी घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार शाहपुर थाना क्षेत्र के गड़रा गांव के ग्रामीण दो माह पहले हुए अशोक आदिवासी की मौत से आक्रोशित थे। अशोक की मौत सड़क हादसे में हुई थी, लेकिन परिजन सनी द्विवेदी पर हत्या का आरोप लगा रहे थे। पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी नहीं की तो आदिवासी परिवार ने शनिवार शाम 4 बजे उसे बंधक बना लिया। जिसे बचाने पुलिस टीम गड़रा गांव पहुंची थी। फिलहाल रीवा और मैहर जिले से अतिरिक्त पुलिस बल बुलाया गया है।