Drugs Smuggling: ड्रग्स की तस्करी करती दो विदेशी महिलाएं गिरफ्तार, 75 करोड़ रुपये की सिंथेटिक ड्रग्स जब्त….

बेंगलुरु : बेंगलुरु एयरपोर्ट पर कर्नाटक पुलिस ने अब तक की सबसे बड़ी ड्रग्स बरामदगी करते हुए दो नाइजीरियाई महिलाओं को गिरफ्तार किया है। इन महिलाओं के बैग से 37 किलो से अधिक एमडीएमए (सिंथेटिक ड्रग) बरामद की गई है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 75 करोड़ रुपये बताई जा रही है। गिरफ्तार महिलाओं की पहचान बंबा फांटा (31) और अबीगैल एडोनिस (30) के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, दोनों दिल्ली से बेंगलुरु पहुंची थीं। तलाशी के दौरान उनके ट्रॉली बैग से भारी मात्रा में ड्रग्स के साथ चार मोबाइल फोन, पासपोर्ट और 18,000 रुपये नकद भी बरामद किए गए हैं।
ड्रग्स नेटवर्क का खुलासा पुलिस जांच में सामने आया है कि ये महिलाएं पिछले एक से दो सालों से भारत में ड्रग्स तस्करी में सक्रिय थीं और मुख्य रूप से हवाई मार्ग का इस्तेमाल करती थीं। बीते एक साल में उन्होंने 37 बार मुंबई और 22 बार बेंगलुरु की यात्रा की थी। इस पूरे मामले का खुलासा करीब छह महीने पहले हुआ, जब मंगलुरु में हैदर अली नाम के एक व्यक्ति को 15 ग्राम एमडीएमए के साथ गिरफ्तार किया गया था। जांच आगे बढ़ने पर पुलिस ने बेंगलुरु में 6 किलो एमडीएमए के साथ नाइजीरियाई नागरिक पीटर को पकड़ा। इसके बाद पुलिस को इस ड्रग्स सप्लाई नेटवर्क की जानकारी मिली, जिससे बंबा फांटा और अबीगैल एडोनिस तक पहुंचा गया।
सख्त कार्रवाई जारी पुलिस के अनुसार, बंबा फांटा साल 2020 में भारत आई थी और उसके पास बिजनेस वीजा था, जबकि अबीगैल एडोनिस साल 2016 से भारत में रह रही थी। दोनों महिलाओं ने ड्रग्स तस्करी के जरिए मोटी कमाई की और कई राज्यों में ड्रग्स सप्लाई करने में सक्रिय थीं फिलहाल, पुलिस ने दोनों महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया है और उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जा रही है। इसके साथ ही, इस अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स नेटवर्क में शामिल अन्य लोगों की तलाश भी जारी है।