
कोरिया। प्रेमी की जमकर पिटाई से कोरिया में प्रेमिका की मौत हो गई. युवक की पिटाई से जख्मी युवती को गंभीर हालत में परिजनों ने पहले बैकुंठपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया था. युवती की लगातार बिगड़ती जा रही हालत के बाद उसे डॉक्टरों ने अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. इलाज के दौरान युवती ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. नाराज परिजनों ने बेटी की मौत के बाद अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज के पुलिस सहायता केंद्र में शिकायत दर्ज कराई है.
प्रेमी ने किया प्रेमिका का मर्डर
अंबिकापुर पुलिस ने परिजनों की शिकायत के बाद फरियादियों का बयान दर्ज कर लिया है. केस दर्ज करने के बाद केस डायरी कोरिया पुलिस को भेजी जा रही है. परिजनों की शिकायत के मुताबिक युवती सूरजपुर जिले की रहने वाली थी. करीब 2 साल पहले युवती अपनी मर्जी से कोरिया के युवक के साथ रहने लगी.
अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल के पुलिस सहायता केंद्र में शिकायत दर्ज की गई है. परिजनों के बयान भी पुलिस सहायत केंद्र में दर्ज किया गया है. केस डायरी अंबिकापुर से कोरिया पुलिस को भेजी जा रही है – अमोलक सिंह, एडिशनल एसपी, अंबिकापुर
स्थानीय परंपरा “ढूकू”
परिवार वालों के मुताबिक युवक और युवती आपस में प्रेम करते थे. दोनों स्थानीय परंपरा “ढूकू” के तहत साथ में रहते थे. परिवार वालों का कहना है कि कुछ दिन तो सब ठीक ठाक रहा लेकिन बाद में युवक उनकी बेटी के साथ मारपीट करने लगा. मारपीट की घटना जब बढ़ने लगी तो उनकी बेटी युवक का साथ छोड़ अपने घर लौट आई. परिवार वालों का कहना है कि लड़की उनके घर में रह रही थी. बाद में युवक उनके घर आया और उनकी बेटी को फिर अपने साथ ये कहकर ले गया कि अब वो उसके साथ मारपीट नहीं करेगा. परिवार वालों ने बेटी को युवक के साथ भेज दिया. कुछ दिनों के बाद युवती से मारपीट का सिलसिला फिर शुरु हो गया. इस बार प्रेमी ने शराब के नशे में प्रेमिका की जमकर पिटाई कर दी. पिटाई से जख्मी युवती की हालत खराब हो गई.
परिवार वालों ने युवती को पहले जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसका इलाज शुरु हुआ. युवती की हालत जब बिगड़ने लगी तो डॉक्टरों ने उसे मेडिकल कॉलेज अंबिकापुर ले जाने की सलाह दी. परिजन लड़की को लेकर अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज पहुंचे जहां उसे भर्ती किया गया. इलाज के दौरान युवती ने वहां पर दम तोड़ दिया.