एंटरटेनमेंट

‘वॉर 2’ की धमाकेदार रिलीज डेट का ऐलान, स्वतंत्रता दिवस से पहले सिनेमाघरों में धमाल मचाने को तैयार ऋतिक रोशन-जूनियर एनटीआर

मुंबई। ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘वॉर 2’ (War 2) के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी आ गई है। मेकर्स ने आखिरकार फिल्म की रिलीज डेट का खुलासा कर दिया है, जिससे उत्साह चरम पर पहुंच गया है। यह एक्शन से भरपूर फिल्म 14 अगस्त 2025 को स्वतंत्रता दिवस से ठीक एक दिन पहले सिनेमाघरों में दस्तक देगी। साल 2019 में रिलीज हुई ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘वॉर’ का यह सीक्वल यश राज फिल्म्स (YRF) के स्पाई यूनिवर्स का छठा चैप्टर है, जिसे लेकर दर्शकों में जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है।

War 2 : यश राज फिल्म्स ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर इस घोषणा के साथ फैंस का जोश दोगुना कर दिया। पोस्ट में लिखा, कहना होगा, आपने इसे शानदार तरीके से सेट कर दिया है, इससे पहले कि हम ‘वॉर 2’ की मार्केटिंग शुरू करें। 14 अगस्त 2025 को दुनिया भर के सिनेमाघरों में तबाही मचेगी। फिल्म को अयान मुखर्जी डायरेक्ट कर रहे हैं और इसमें ऋतिक रोशन के साथ साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर (Jn. NTR) और बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा कियारा आडवाणी (Kiara Advani) लीड रोल में नजर आएंगे। यह तिकड़ी स्क्रीन पर धमाल मचाने के लिए तैयार है।

War 2 : ‘कुली’ के साथ टक्कर की अटकलें खत्म!
दिलचस्प बात यह है कि पहले खबरें थीं कि रजनीकांत की फिल्म ‘कुली’ भी स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज होने वाली है, जिससे बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त क्लैश की संभावना थी। हालांकि, अब सूत्रों की मानें तो ‘वॉर 2’ और ‘कुली’ के मेकर्स ने आपसी सहमति से इस टक्कर को टालने का फैसला किया है। दोनों फिल्मों को अलग-अलग हफ्तों में रिलीज करने की योजना बनाई जा रही है, ताकि दर्शकों को दोनों का लुत्फ उठाने का पूरा मौका मिले।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button