
आरंग। मंगलवार को अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पुष्पेंद्र शर्मा के निर्देशन में शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक एवं रंग उत्सव का आयोजन किया गया इस अवसर पर एसडीएम आरंग शर्मा ने जाति निवास प्रमाण पत्र बनने की स्थिति, अपार आईडी, इनरोलमेंट ऐप, यू डाइस एवं केंद्रीकृत परीक्षा पांचवी आठवीं मूल्यांकन आदि की प्रक्रिया पर जानकारी लेते हुए समीक्षा की एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए, साथ ही इस अवसर पर होली मिलन कार्यक्रम भी रखा गया एवं तथा इस अवसर पर विकासखंड शिक्षा अधिकारी दिनेश शर्मा ने फाग गीत भी प्रस्तुत किया एवं होली को प्रेम एवं भाईचारे का पर्व बताया तथा विकासखंड स्त्रोत समन्वयक मातली नंदन वर्मा ने मधुर बांसुरी वादन प्रस्तुत कर सभी को होली पर्व की हार्दिक बधाई दी।
इस अवसर पर सभी संकुल समन्वय गण ओंकार वर्मा, हरीश दीवान,रोशन चंद्राकर, पोखन साहू, अनिल चतुर्वेदी, जितेंद्र शुक्ला, सुनील पटेल, प्रफुल्ल मांझी, शेख मोहम्मद, विजय देवांगन धनंजय साहू, अभिषेक तिवारी, मनोज मुछावर कुसुम लता कुरे, सुदर्शन दास, हरेंद्र साहू, राजेंद्र देवांगन, अमित अग्रवाल,उगेश साहू, नूतन मंडले, अजय अनंत संतराम, पुरुषोत्तम डहरिया, किशोर कोटराने, नरेंद्र ठाकुर, युवराम साहू, रूपेंद्र साहू, अरविंद पटेल, शेख मोहम्मद, लखमेद्र बौद्ध, तीरथ राम एवं शिक्षकों की उपस्थिति रही।