
रायपुर। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में डीआरजी और बीएसएफ की संयुक्त टीम ने सर्चिंग अभियान के दौरान माओवादियों के साथ भीषण मुठभेड़ में चार नक्सलियों को मार गिराया है। मौके से ऑटोमैटिक हथियार सहित भारी मात्रा में सामग्री बरामद की गई है। सर्चिंग अभियान अभी भी जारी है।
इसी प्रकार बीजापुर और दंतेवाड़ा जिले की सीमा पर स्थित थाना गंगालूर क्षेत्र में भी नक्सल विरोधी अभियान के तहत सुरक्षा बलों ने एक बड़ी कार्रवाई की। सुबह 7 बजे से शुरू हुई इस मुठभेड़ में अब तक 18 नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं, साथ ही भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद जब्त किया गया है।
इस अभियान में शौर्य का परिचय देते हुए डीआरजी के एक जवान ने वीरगति प्राप्त की है। उनकी वीरता और बलिदान को नमन।
इस संबंध में उपमुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा
छत्तीसगढ़ में शांति और विकास की राह में बाधा बनने वालों के खिलाफ हमारी कार्रवाई जारी रहेगी। कांकेर और बीजापुर-दंतेवाड़ा की इन मुठभेड़ों में हमारे बहादुर जवानों ने जो पराक्रम दिखाया है, वह अद्वितीय है। मैं सभी जवानों के साहस को सलाम करता हूँ। शहीद जवान को शत-शत नमन।”