
रवि कुमार तिवारी,
रायपुर। भैंसा बस स्टेण्ड में संचकित मुर्गी एवं नाइ की दुकान से रोज बड़ी मात्रा में मुर्गी का पंख और कटिंग बाल को मुख्य मार्ग के दोनों ओर बिना अपशिष्ट प्रबंधन के डाला जा रहा है जिससे रोड के दोनों ओर कचरे का पहाड़ बनता जा रहा है और इसे जलाने से क्षेत्र मे दुर्गध फ़ैल रही है जिससे आवागमन करने वाले लोगों को खासी परेशानी उठानी पड़ रही है तथा स्थानीय जन प्रतिनिधि भी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे पूर्व में भैंसा के सरपंच डुगेश साहू को समस्या से अवगत कराया गया था उनके द्वारा पंचायत से नोटिस जारी किया गया था पर समस्या अभी भी वैसे ही बनी हुई है नियमानुसार इस अपशिष्ट पदार्थ को गड्ढा खोदकर डाला जाता है जिससे मिट्टी में इनका अपघटन हो सके किन्तु यहां के व्यापारी इसे जरूरी नहीं समझते जिससे समस्या और बढ़ रही है साथ ही अन्य दुकानों से भी अनेक प्रकार के अपशिष्ट यहां डाला जा रहा है व्यपारियों से चर्चा करने पर पता चला की कचरे डालने के लिए उपयुक्त स्थान का अभाव है साथ ही होटल वगैरह की गीले कचरे भी आस पास देखे जा सकते है साथ ही इस अपशिष्ट के कारण बरसात में दुर्गंध आती है और नाला जाम हो जाता है साथ ही ये अपशिष्ट गलता नहीं है जिससे कृषकों को भी परेशानी होती है।
इस खबर के माध्यम से स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं व्यपारी संघ को सुचना दी जा रही है कि इस समस्या का उचित समाधान करे साथ ही पर्यावरण विभाग या खाद्य विभाग को इस ओर ध्यान आकर्षित करके उचित कार्यवाही की जरूरत है।