
रायपुर। राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिष्ठित संस्थानों में शिक्षकों के कौशल विकास कार्यक्रम के अंतर्गत तृतीय और चतुर्थ चरण में चयनित पी एम श्री विद्यालयों के रायपुर जिला से श्रीमती सोमा बनिक पीएम श्री खोरपा, डॉ देवयानी बघेल पीएम श्री आमापारा रायपुर, मिनीपाल पीएम श्री सरागांव, नज़ीम कुरैशी पीएम श्री नेवरा तिल्दा, नाज़िमा अज़ाज़ पीएम श्री अभनपुर, श्रीमती ज्योतिबाला साहू पीएम श्री गोबरा नवापारा, गोमेंद्र ठाकुर पीएम श्री बिरगांव, श्रीमती रीतारानी वर्मा पीएम श्री खरोरा, श्रीमती प्राची शर्मा पीएमश्री चंद्रखुरी, श्रीमती इंदु साहू पीएम श्री कुंरा धरसींवा, प्रतीक यादव पीएम श्री माना कैंप, गौरव वर्मा पीएम श्री अरुनधतिदेवी आरंग
महासमुंद जिला से – अश्वनी धीवर पीएम श्री तुमगांव, लखविंदर छाबड़ा पीएम श्री बागबाहरा, लखपति पटेल पीएम श्री पिथौरा, योगेश प्रधान पीएम श्री बसना
बलौदाबाजार जिला से – श्रीमती प्रीती पटेल पीएम श्री भाटापारा, श्रीमती हिमानी पाहरे पीएम श्री बलौदाबाजार, रामकरण वर्मा पीएम श्री बलौदाबाजार, पलाश रामटेके पीएम श्री सिमगा, श्रीमती मिथलेश राजपूत पीएम श्री सुहेला, श्रीमती स्वीटी कसेर पीएम श्री कसडोल
धमतरी जिला से – श्रीमती रेशमा साहू पीएम श्री बथेना, श्रीमती नम्रता देशमुख पीएम श्री कुरुद, श्रीमती शालिनी साहू पीएमश्री भैसमुडी, श्रीमती आस्था जाचक पीएम श्री धमतरी
गरियाबंद जिला से – श्रीमती संध्या ठाकुर पीएमश्री गरियाबंद) रायपुर जोन से 27 व्याख्याता ‘ भारतीय विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान ‘, पुणे (IISER,PUNE) में आयोजित पांच दिवसीय प्रशिक्षण में सहभागिता देंगे।
यह कार्यक्रम समग्र शिक्षा एवं राज्य परियोजना, रायपुर छत्तीसगढ़ द्वारा आयोजित किया गया है। आशीष गौतम पी एम श्री समन्वयक रायपुर छत्तीसगढ़ के नेतृत्व में 132 व्याख्याताओं की टीम 25 अप्रैल 2025 को उपरोक्त प्रशिक्षण हेतु पुणे प्रस्थान करेगी। इस प्रशिक्षण में विज्ञान के विभिन्न विषयों पर वैज्ञानिकों व विषय विशेषज्ञों द्वारा चर्चा व क्रियाकलाप संपादित होंगे। प्रशिक्षण में भाग लेने वाले व्याख्याताओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा।