
कोरबा। कोरबा जिले के बालको नगर क्षेत्र में एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां 9वीं कक्षा में पढ़ने वाली 14 वर्षीय छात्रा जानवी राजपूत ने परीक्षा में अपेक्षित प्रतिशत न आने पर आत्महत्या कर ली। जानवी ने इस साल 9वीं की परीक्षा में 78% अंक प्राप्त किए थे, लेकिन वह इससे अधिक अंक की उम्मीद कर रही थी। परिजनों के अनुसार, जानवी कम अंक आने से बेहद निराश थी। पिता ने बेटी का हौसला बढ़ाने के लिए उसे नए कपड़े और मिठाई भी लाकर दी थी, लेकिन इसके बावजूद जानवी खुद को संभाल नहीं पाई और फांसी लगाकर जान दे दी।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और पूरे इलाके में शोक का माहौल है।
पुलिस आत्महत्या के कारणों की गहराई से जांच कर रही है, वहीं यह मामला बच्चों पर पढ़ाई के दबाव और मानसिक स्वास्थ्य से जुड़े अहम सवाल भी खड़े करता है।