
धमतरी। धमतरी जिले में खल्लारी, चमेदा और साल्हेभाट के जंगलों में नक्सलियों के खिलाफ चलाए गए सर्च ऑपरेशन में जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) और जिला पुलिस बल की संयुक्त टीम को बड़ी सफलता मिली है। इस अभियान के दौरान सुरक्षाबलों ने भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री और नक्सली उपकरण बरामद किए, जिसमें एक टिफिन बम, तीन कूकर बम, वॉकी-टॉकी और जिलेटिन शामिल हैं।
बता दें कि गुप्त सूचना के आधार पर शुरू किए गए इस सर्च ऑपरेशन में जैसे ही पुलिस और डीआरजी की टीम जंगल में पहुंची, नक्सली जवानों को देखकर घने जंगल का फायदा उठाते हुए भाग गए। इसके बाद सुरक्षाबलों ने इलाके की गहन तलाशी ली, जिसमें नक्सलियों द्वारा छिपाए गए विस्फोटक और अन्य सामग्री बरामद की गई। धमतरी के पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह परिहार ने बताया कि बरामद विस्फोटकों को सुरक्षित तरीके से निष्क्रिय करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा, यह ऑपरेशन नक्सलियों की एक बड़ी साजिश को नाकाम करने में सफल रहा है।