IPL का 18वां सीजन हुआ सस्पेंड, भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ रहे तनाव के चलते BCCI का बड़ा फैसला

नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के बीच एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। दरअसल, IPL के 18वें सीजन को बीच में स्थगित कर दिया गया है। 9 मई को भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) की बैठक के बाद यह बड़ा फैसला लिया गया है। इस फैसले के अनुसार, IPL में आज से कोई भी मैच नहीं खेला जाएगा। इतना ही नहीं बैठक में फैसला लिया गया है कि, BCCI की पहली प्राथमिकता विदेशी खिलाड़ियों को घर भेजने की है। वहीं BCCI जल्द ही IPL की नई तारीखों का ऐलान करेगी।
आपको बता दें कि, IPL 2025 में 8 मई रक 58 मुकाबले खेले गए थे। भारत-पाकिस्तान तनाव के कारण 8 मई (बुधवार) को धर्मशाला में आयोजित पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स का मुकाबला बीच में ही रद्द कर दिया गया था। इतना ही नहीं मैच रद्द होने के तुरंत बाद हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (HPCA) स्टेडियम को खाली भी करवा दिया गया था। इसके बाद दोनों टीमों के खिलाड़ियों को धर्मशाला से दिल्ली लाने के लिए एक विशेष ट्रेन भी चलाई गई।
आईपीएल में अभी 12 लीग मैच तथा कोलकाता में होने वाले फाइनल सहित 4 नॉकआउट मैच खेले जाने बाकी थे। लीग सूत्रों के अनुसार, सैन्य टकराव ने विदेशी खिलाड़ियों में काफी चिंता पैदा कर दी है और वे अगले कुछ दिनों में वापस लौट आएंगे। पिछले साल मेगा नीलामी में 10 फ्रेंचाइजी ने 62 विदेशी खिलाड़ियों को अनुबंधित किया था। लीग का समापन 25 मई को कोलकाता में होना था।