
रायपुर। उपमुख्यमंत्री अरुण साव के दौर में लापरवाही मिलने पर कुम्हारी नगर पालिका के मुख्य नगर पालिका अधिकारी नेतराम चंद्राकर को निलंबित कर दिया गया है। बीते 9 मई को उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने कुम्हारी नगर पालिका कार्यालय का औचक निरीक्षण किया था। जिसके बाद राज्य शासन ने कार्यवाही की है, जिसका आदेश नगरी प्रशासन विभाग द्वारा जारी कर दिया गया है।