
आरंग। शुक्रवार को आरंग विधानसभा एनएसयूआई के अध्यक्ष अजीत कोसले ने अपने साथियों के साथ छात्रों की समस्याओं को लेकर बद्रीप्रसाद लोधी स्नातकोत्तर शासकीय महाविद्यालय आरंग के प्राचार्य डॉ अभया जोगलेकर से मुलाक़ात कर छात्रों की समस्याओं को अवगत कराया, साथ ही एम.ए छत्तीसगढ़ी एवं बी.ए एल.एल.बी विषय की पाठ्यक्रम मांग को लेकर पं रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के कुलपति के नाम बद्रीप्रसाद लोधी स्नातकोत्तर शासकीय महाविद्यालय के प्राचार्य महोदया जी को ज्ञापन सौंपा गया।
इस दौरान विधानसभा एनएसयूआई महासचिव देवकुमार रात्रे, गौतम नवरंगे, अभिषेक गायकवाड़, सचिव सविनय भास्कर, देवराज साहू, सौम्या सोनी एवं छात्र-छात्रा विशेष रुप से उपस्थित रहे।