
रायपुर। छत्तीसगढ़ में इन दिनों मौसम का मिजाज बदल गया है। जहां कुछ दिन पहले तक तेज गर्मी लोगों को परेशान कर रही थी, वहीं अब बारिश और ठंडी हवाओं से राहत महसूस हो रही है।
राजधानी रायपुर में शुक्रवार सुबह से आसमान पर बादल छाए हुए हैं। लोगों को तेज गर्मी से राहत मिली है। मौसम विभाग का कहना है कि अगले कुछ दिन और ऐसे ही रह सकते हैं, खासकर बस्तर और आसपास के इलाकों में बारिश के आसार बने हुए हैं।
मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा ने बताया कि एक मौसमीय सिस्टम (द्रोणिका) पश्चिम बंगाल और सिक्किम से होते हुए मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ तक फैला है। ये सिस्टम करीब 0.9 किलोमीटर की ऊंचाई तक असर दिखा रहा है, जिससे बादल, बारिश और तेज हवा का असर देखने को मिल रहा है।
कई जिलों में तेज हवा और बिजली गिरने का अनुमान
मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि सुकमा, बीजापुर, दंतेवाड़ा और नारायणपुर में अगले तीन घंटों में तेज हवाएं (40-60 किमी/घंटा), गरज-चमक और बारिश हो सकती है। इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
इसके अलावा बस्तर, कांकेर, गरियाबंद, जांजगीर-चांपा, रायगढ़, बिलासपुर, कोरबा और कुछ दूसरे जिलों में भी तेज हवा (30-40 किमी/घंटा) और बारिश के आसार हैं। इन जगहों के लिए येलो अलर्ट दिया गया है।
पिछले 24 घंटे में रायपुर का तापमान सबसे ज्यादा रहा 41.2 डिग्री सेल्सियस। वहीं दूसरी ओर, जगदलपुर सबसे ठंडा रहा, जहां न्यूनतम तापमान 24.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। पिछले 24 घंटे में कई जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश भी हुई है।
राजधानी रायपुर में आज शुक्रवार को आसमान हल्के बादलों से ढका रहेगा। गरज-चमक के साथ हल्की फुहारें भी पड़ सकती हैं। यहां का तापमान 41 डिग्री अधिकतम और 30 डिग्री न्यूनतम के आसपास रह सकता है।