
रायपुर। भारत पाकिस्तान के बीच जिस तरह से युद्धवार जारी हुआ पूरा देश भारती सेना का सम्मान एवं शौर्य के प्रति पूरा देश एकजुटता दिखाई जिससे भारती सैन्य का मनोबल निश्चित रूप से बढ़ा कांग्रेस पार्टी जिस प्रकार राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे एवं लोकसभा में प्रतिपक्ष के नेता राहुल गांधी ने पूरे कांग्रेस जनों को संदेश दिए एवं तिंरगा यात्रा पूरे देश के प्रदेश मुख्यालयों में हुआ जिससे देश के साथ पूरा विपक्ष राष्ट्रीय एकता एवं राष्ट्रीयता का परिचय दिया।
जिस प्रकार भाजपा का एक जिम्मेदार मध्यप्रदेश के मंत्री विजय शाह द्वारा कर्नल सोफिया कुरैशी को आतंकवादी की बहन बताकर पूरे सैनिकों के अपमान के साथ पूरा राष्ट्र का अपमान किया है भाजपा का असली चेहरा उजागर हुआ है ये कृत्य ऐसे समय में किया है जब पूरा देश एकता के सुत्र में बंधा है भाजपा जिस प्रकार एक विशेष वर्ग समुदाय के प्रति अपनी मानसिकता रखता है, उसे विजय शाह प्रदर्शित किया है अभी तक भाजपा द्वारा उसके खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं किया है जिससे जाहिर होता है कि भाजपा खुद बढ़ावा देने का काम कर रही है।
आज जिला कांग्रेस रायपुर के तिल्दा ब्लॉक में कांग्रेसजनों द्वारा विजय शाह का पुतला जलाकर तिल्दा थाना में विजय शाह के खिलाफ एफ आई आर लिखाकर अविलंब गिरफ्तार करने की मांग किए जिला कांग्रेस अध्यक्ष उधो राम वर्मा ने मांग की है। विजय शाह के ऊपर राष्ट्रद्रोह का केश दायर कर मंत्री पद से बर्खास्त करे, साथ भाजपा के प्रति भी आक्रोश प्रकट किए।
कार्यक्रम में विषय रूप से संचार विभाग के पूर्व चेयरमैन शैलेश नितिन त्रिवेदी ब्लॉक अध्यक्ष देवदास टंडन, लक्ष्मीनारायण वर्मा, नेता प्रतिपक्ष सोनू मार्कण्डेय, मोती हिंदुजा, सुनील सोनी, आशा यादव, अजितेश शर्मा, प्रकाश मेघानी, विजय हीरामणि, किट्टू नीरज राठी, गजानंद वर्मा सहित कांग्रेसजन उपस्थित रहे।