
रायपुर। जिला कांग्रेस कमेटी रायपुर द्वारा ज्ञापन सौंप कर विगत दिनों 11 मई को रात्रि में भीषण दुर्घटना हुई जिसमें घटना स्थल पर ही 13 लोगों की मृत्यु हुई 18 लोग घायल हुआ, ये दुर्घटना सरकार की लापरवाही का नतीजा है जो कल कारखाने के लिए भारी मशीनरी ले जाने वाले मालवाहक की लगातार निगरानी होनी चाहिए, जो मापदंड है पूरा होना चाहिए नागपुर से चलकर इतनी दूर सफर करने के बाद एक भी जांच नहीं होना, अपने आप में गंभीर बात है, हाइलाइटर या चमकीला कोई सूचक नहीं लगा था सिंगल रोड में 3/3 फिट ट्रक से बाहर निकला है जो दुर्घटना को स्वयं निमंत्रण दे रहा है, इसकी उच्च स्तरीय जांच की मांग किए है। साथ ही जिम्मेदार लोगों के प्रति जवाबदेही तय हो, जिला कांग्रेस अध्यक्ष उधोरामने मांगकिया है कि मृतक को 20 लाख रुपए,घायलों को 5 लाख रुपए दिए जाए। मांग पूरा नहीं होने की स्थिति में चक्का जाम किया जाएगा पीड़ित परिवार के लिए कांग्रेस पार्टी पूरी संवेदना के साथ है।
इस दौरान धरसीवां विधानसभा के सभी कांग्रेसजन उपस्थित रहे, मांग करने वालों में पूर्व सांसद छाया वर्मा, पूर्व विधायक अनीता शर्मा, भावेश बघेल,पप्पू राजेंद्र बंजारे, सौरभ मिश्रा, दुर्गेश वर्मा, चूड़ामणि साहू, रूपेश बघेल, बबलू भाटिया, अमित जांगड़े, नीतू साहू, साहिल खान, खूबी डहरिया, गावेश साहू, सूर्यप्रताप बंजारे, ऋतिक बंजारे, नीलेश जांगड़े, जगन्नाथ लहरें, घनश्याम परमार सहित कांग्रेसजन उपस्थित रहे।