नेशनल/इंटरनेशनलस्पोर्ट्स
बारिश की भेंट चढ़ा कोलकाता-बेंगलुरु का मुकाबला; प्लेऑफ से बाहर हुई KKR

नई दिल्ली। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच शनिवार, 17 मई को खेला जाने वाला मुकाबला बारिश रद्द हो गया है. बेंगलुरु में लगातार हुई बारिश के कारण टॉस भी नहीं हो पाया. इस मैच के रद्द होने से दोनों टीमों को 1-1 पॉइंट दे दिया है. इसी के साथ RCB के आईपीएल पॉइंट्स टेबल में 17 अंक हो गए हैं और टीम टेबल में टॉप पर आ गई है.
वहीं कोलकाता की उम्मीदों पर पानी फिर गया है. केकेआर के लिए ये मैच बहुत महत्वपूर्ण था क्योंकि इस मुकाबले को जीतकर ही वह प्लेऑफ की दौड़ में बनी रह सकती थी. दूसरी ओर RCB ने लगभग प्लेऑफ में अपना स्थान पक्का कर लिया है.