
रायपुर। अब पासपोर्ट बनवाने के लिए कार्यालय के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं! विदेश मंत्रालय की नई पहल के तहत पासपोर्ट मोबाइल वैन आपके घर के पास पहुंचेगी, जिसमें बायोमेट्रिक स्कैनिंग, फिंगरप्रिंट, फोटो और दस्तावेज जांच की पूरी प्रक्रिया होगी। यह हाईटेक वैन छत्तीसगढ़ सहित मध्यप्रदेश, राजस्थान जैसे राज्यों में शुरू हो चुकी है।
क्या है पासपोर्ट मोबाइल वैन?
यह वैन पासपोर्ट बनाने की सभी सुविधाओं से लैस है। हफ्ते में एक बार अलग-अलग इलाकों में पहुंचकर यह लोगों को घर के पास ही पासपोर्ट बनवाने की सुविधा देगी। वैन में तैनात कर्मचारी और अधिकारी सभी औपचारिकताएं पूरी करेंगे। छत्तीसगढ़ में जल्द ही पहली वैन शुरू होगी, जिसका रूट तैयार किया जा रहा है।
तत्काल पासपोर्ट सिर्फ 3 दिन में-
तत्काल पासपोर्ट के लिए 3500 रुपये शुल्क देकर 3 दिन में पासपोर्ट प्राप्त किया जा सकता है, जबकि सामान्य पासपोर्ट 1500 रुपये में 2 हफ्ते में बन जाता है।
कैसे करें आवेदन?
वेबसाइट passportindia.gov.in पर लॉग इन करें। मोबाइल वैन का ऑप्शन चुनकर स्लॉट बुक करें। तय समय पर वैन आपके इलाके में पहुंचेगी और प्रक्रिया पूरी करेगी। कहां मिलेगी सुविधा? क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी गौरव गर्ग ने बताया कि शुरुआत में वैन उन इलाकों में जाएगी जहां पासपोर्ट दफ्तर नहीं हैं। ऑनलाइन जानकारी मिलेगी कि वैन कब और कहां आएगी।
19 साल में 6 लाख पासपोर्ट-
रायपुर में 2007 में पासपोर्ट दफ्तर खुलने के बाद से अब तक 6 लाख पासपोर्ट बन चुके हैं। पिछले तीन सालों में हर साल 50 हजार से ज्यादा लोग पासपोर्ट बनवा रहे हैं।