
खेत पर मेड़ बनाने गए किसान की संदिग्ध हालत में मिली लाश, जांच में जुटी पुलिस
सूरजपुर। सूरजपुर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत नमदगिरी रेत घाट के पास एक किसान की लाश संदिग्ध अवस्था में मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। मृतक किसान की पहचान ढ़ोलाराम राजवाड़े के रूप में हुई है, जो खेत में मेड़ बनाने गया था। कुछ घंटों बाद उसका शव खेत के पास पड़ा मिला।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक तौर पर पुलिस इसे दुर्घटना मान रही है, लेकिन परिजन इसे सुनियोजित हत्या बता रहे हैं। परिजनों का आरोप है कि रेत माफियाओं ने इस हत्या को अंजाम दिया है, क्योंकि ढ़ोलाराम ने हाल ही में अपने खेत से हो रहे अवैध रेत परिवहन का विरोध किया था।
परिजनों का कहना है कि क्षेत्र में लंबे समय से अवैध रेत खनन चल रहा है और माफिया उसकी निजी भूमि से होकर रेत ढो रहे थे। ढ़ोलाराम आने वाले कृषि सत्र के लिए अपने खेत को तैयार कर रहा था और रेत परिवहन से खेत को हो रहे नुकसान को लेकर चिंतित था।
इस घटना के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है और ग्रामीणों में आक्रोश है। वे इस मामले की उच्च स्तरीय जांच और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की जांच जारी है।