तेज रफ्तार बाइक चालक ट्रैक्टर से भिड़ा बाइक चालक युवक की मौके पर ही हो गई मौत

तेज रफ्तार बाइक चालक ट्रैक्टर से भिड़ा बाइक चालक युवक की मौके पर ही हो गई मौत
पलारी। पलारी – बलौदी मार्ग नहर पर तेज रफ्तार बाइक चालक ट्रैक्टर से भिड़ा बाइक चालक युवक की मौके पर ही मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक खबर 23 मई सुबह 7:30 बजे का है। बता दें कि पलारी पुलिस थाना क्षेत्र में पलारी बलौदी मार्ग पर बलौदी नहर के पास सुबह 7:30 बजे की घटना है, जब तेज बाइक सवार पलारी से बलौदी की ओर जा रहा था, मोड़ पर अज्ञात बाइक चालक बाइक को कन्ट्रोल नहीं कर पाया और ट्रैक्टर के इंजन में जा भिड़ा, जिसका घटना स्थल पर ही मौत हो गया ,जबकि ट्रेक्टर बम्हनी रेत घाट से पी एम आवास के लिए रेत लेकर टीपावन जा रहा था।
वहीं ट्रेक्टर चालक बाइक सवार को बचाने का प्रयास करता रहा और अंत में ट्रेक्टर ट्राली खेत में जा पलटी, अभी मृतक युवक की पहचान नहीं हों पाई है।