
केन्द्रीय सहकारी बैंक शाखा मंदिर हसौद में शाखा प्रबंधक नहीं, स्टाफ भी कम, ज्ञापन
रायपुर। जिला केन्द्रीय सहकारी बैंक रायपुर के अधीनस्थ मंदिर हसौद शाखा में शाखा प्रबंधक का पद रिक्त पड़ा हुआ है व स्टाफ की भी कमी है जिसके चलते ग्रामीणों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है । शाखा प्रबंधक का रिक्त पद तुरंत भरने व स्टाफ की कमी दूर करने की मांग को लेकर किसान संघर्ष समिति के संयोजक भूपेंद्र शर्मा ने सहकारिता विभाग के पंजीयक कुलदीप शर्मा को व्हाट्स ऐप के माध्यम से व जिला केन्द्रीय सहकारी बैंक रायपुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अपेक्षा व्यास से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा है।
ज्ञापन में जानकारी दी गयी है कि इस शाखा के अधीन 7 समितियां हैं जिसके अंतर्गत 60 ग्राम आते हैं। इन ग्रामों के किसानों के खाते इस शाखा में है। इसके अतिरिक्त फिक्स डिपाजिटे भी हैं। शाखा में रोजाना करीबन 60-70 लाख रुपये का संव्यवहार होने की जानकारी देते हुये बतलाया गया है कि खेती का मौसम शुरू हो गया है और समितियों में होने वाले खाद – बीज के भंडारण व इसके उठाव में किसानों को होने वाले परेशानियों का भी पर्यवेक्षण शाखा प्रबंधक के न होने से प्रभावी रूप से नहीं हो पा रहा है। स्थिति के मद्देनजर तत्काल शाखा प्रबंधक व स्टाफ के रिक्त पदों पर पदस्थापना का आग्रह किया गया है।