
दुकान का शटर उखाड़ कर ₹2.5 लाख कैश ले उड़े चोर, वारदात CCTV कैमरे में कैद
रायपुर। राजधानी रायपुर के मौदहापारा थाना क्षेत्र में देर रात चोरी की बड़ी वारदात सामने कई है, यहां दुर्गा कॉलेज के पास राशन दुकान में घुसकर दो अज्ञात चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। शातिरों ने दुकान का शटर तोड़कर लगभग ₹2.5 लाख नकद और कीमती सामान ले उड़े है। वही शातिर चोरी करते वक्त सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए है, बताया का रहा है कि चोरों ने राशन सामग्री, इलेक्ट्रॉनिक वज़न मशीन और अन्य उपकरण भी ले गए।
दुकान संचालक सुबह जब दुकान खोलने पहुंचा तो सामान को बिखरे दे उनके होश उड़ गए। उन्होंने इसकी शिकायत थाने में की, जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से चोरों की तलाश कर रही है।