
देवरी में श्रीराम लीला मंडली द्वारा त्रिदिवसीय रामलीला का आयोजन, सरपंच चेतन टेकचंद साहू ने पूजा अर्चना कर किये शुभारंभ
आरंग। विगत वर्षों की तरह इस वर्ष भी आदर्श श्रीराम लीला मंडली के तत्वाधान में एवं समस्त ग्रामवासियों के सहयोग से ग्राम पंचायत देवरी (आरंग ) में त्रिदिवसीय श्रीराम लीला का मंचन किया जा रहा है जिसका ग्राम पंचायत देवरी सरपंच चेतन टेकचंद साहू नें विधिवत पूजा अर्चना कर शुभारम्भ किये एवं गांव की सुख समृद्धि शांति की प्रार्थना भगवान मर्यादा पुरुसोत्तम श्रीराम जी से किये।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत देवरी से सरपंच प्रतिनिधि टेकचंद साहू, उपसरपंच भोलेश्वर साहू ,पंचगण बिशाखा साहू , धन्नू साहू , देवकी यादव, बोधन साहू, मोरजध्वज साहू सहित समिति के पदाधिकारीगण एवं लीला मंडली के पात्रगण सुरेंद्र साहू, लेखराम साहू, देवचरण साहू, माहेश्वर साहू, दौलत राम साहू (पूर्व उपसरपंच )कुमार साहू, गैदराम साहू, लीला राम, लीलू राम, अशोक साहू, भूपेंद्र साहू, बिरझु यादव, उलास साहू, चुनु राम साहू, शंकर साहू, चम्मन गिरी महाराज, रोहित साहू ,भागवत साहू ,हेमंत गिरी महाराज गांव के वरिष्ठ अशोक साहू पूर्व अध्यक्ष भानसोज परिक्षेत्र बिसौहा राम साहू पूर्व शिक्षक तुकेश साहू तुक्कू दिनेश साहू त्रिलोचन मानिकपुरी सहित गांव के लोग उपस्थित रहे। सभी नें शांति पूर्वक आयोजन हेतु सभी से सहयोग की अपील किये।