
खौली में शराब दूकान विरोधी धरना 7 वें दिन भी जारी , शासन – प्रशासन को सद्बबुद्धि देने कल होगा यज्ञ
रायपुर। रायपुर जिले के चयनित 7 ग्रामों में खोले जाने वाले 7 शराब दूकानों के लिये जगह मुहैया कराने के इच्छुक ग्रामीणों से आमंत्रित निविदा भरने व खोलने का कल 2 जुलाई को अंतिम दिन है। इसमें से चयनित व आंदोलनरत ग्राम खौली भी एक है। वैसे तो ग्रामसभा ने ग्रामीणों को जहां जगह देने निविदा न डालने का फरमान सुना दिया है वहीं पंचायत को भी शासकीय जगह उपलब्ध न कराने का आदेश दे दिया है। बीते कल ग्रामीणों के एक प्रतिनिधिमंडल से खौली में किसी भी हालत में शराब दूकान न खुलने देने का वादा क्षेत्रीय विधायक गुरु खुशवंत सिंह ने कर दिया है पर बतौर ऐहतियात ग्रामीणों ने आज मंगलवार को 7 वें दिन भी अपना धरना जारी रखा व कल निवासी डालने व खुलने के अंतिम दिन शासन – प्रशासन को सद्बबुद्धि देने धरनास्थल पर यज्ञ करने का निर्णय लिया है।
ज्ञातव्य हो कि प्रदेश सरकार ने छत्तीसगढ़ में 67 नयी शराब दूकाने खोलने का निर्णय लिया है जिसमें से 7 रायपुर जिले में है। रायपुर जिले में खुलने वाले 7 दुकानों में से 5 आरंग विधानसभा क्षेत्र के ग्रामों में है जिसमें से आंदोलित ग्राम खौली भी एक है। शराब दूकान खुलने के सुगबुगाहट के बीच मार्च माह में ही धरना – प्रदर्शन कर विरोध जताने व फिर क्षेत्रीय विधायक श्री गुरु के वादे पर आश्वस्त हो चुप बैठ जाने वाले ग्रामीणों ने खौली में भी शराब दूकान खोलने निविदा आमंत्रित करने से आक्रोशित हो बीते 25 जून से पुनः धरना – प्रदर्शन शुरू कर दिया है जो लगातार जारी है।
बीते कल सोमवार को श्री गुरु के प्रतिनिधि मंडल से किये गये वादे की जानकारी उनके द्वारा भेजे गये प्रतिनिधि पूर्व क्षेत्रीय जनपद सदस्य संजय शर्मा द्वारा ग्रामीणों को देने के बाद भी शराब दूकान खोलने के आदेश के निरस्तीकरण के प्रशासकीय आदेश जारी न होने तक बतौर ऐहतियात धरना को जारी रखने का निर्णय लिया जा आदेश होने पर क
श्री गुरु का नागरिक अभिनंदन करने का भी निर्णय ले भेजे गये प्रतिनिधि के माध्यम से श्री गुरु को अवगत करा दिया गया है। मार्च माह में पहुंचे पंचायत के प्रतिनिधि मंडल को कथित शराब दूकान खोलने संबंधी प्रस्ताव के निरस्तीकरण प्रस्ताव पारित कर जिलाधीश व आरंग एस डी ओ को न भेजे जाने के प्रति गये ग्रामीणों के प्रतिनिधि मंडल के समक्ष नाराजगी जताने व अविलंब पंचायत की बैठक बुला प्रस्ताव पारित कर एस डी ओ के माध्यम से जिलाधीश को तत्काल भिजवाने के निर्देश के बाद आनन-फानन में पंचायत की बैठक बुला प्रस्ताव पारित कर एस डी ओ को सौंप दिया गया है।
खौली के ग्रामीणों में कल बुधवार को होने वाले घटनाक्रम को लेकर धुकधुकी लगी है। ग्रामीण फरमान की अवहेलना कर कल क्या कोई ग्रामीण निविदा डालने की जहमत उठायेगा या फिर विधायक के वादे के अनुरूप शराब दूकान खोलने का आदेश निरस्त होगा या फिर शासन – प्रशासन हठधर्मिता दिखाते हुये जनभावना को अनदेखा कर हर कीमत पर शराब दूकान खोलने का प्रयास करेगा यह यक्ष प्रश्न हर ग्रामीणों को मथ रहा है ।