
शराब दूकान न खुलने देने के फौरी जीत से उत्साह पर प्रशासन के भावी कदम को ले सशंकित, धरना जारी रहेगा
रायपुर। ग्रामीण एकजुटता दिखा प्रस्तावित शराब दूकान खोलने जगह मुहैय्या कराने निविदा न डाल फिलहाल तो खौली वासियों ने शराब दूकान खुलने का रास्ता बंद कर दिया है पर वे प्रशासन के भावी कदम को ले सशंकित हैं । इसी के परिप्रेक्ष्य में आज गुरूवार को आहूत ग्रामीण सभा की बैठक में प्रशासन का रूख स्पष्ट होने तक धरना को जारी रखने का निर्णय लिया गया पर धरना के स्वरूप पर परिस्थितिनुसार बदलाव करने पर सहमति बनी । धरना गुरुवार को भी यथावत जारी रहा।
ज्ञातव्य हो कि बीते कल बुधवार को खौली में प्रस्तावित शराब दूकान के लिये निविदा डालने किसी के द्वारा फार्म खरीदे जाने की खबर के चलते सशंकित व आक्रोशित ग्रामीणों ने आबकारी कार्यालय के आसपास अपना खबरची लगा रखा था । वे ग्रामीण एकजुटता व फरमान के चलते किसी के भी द्वारा निविदा डालने की हिम्मत न जुटा पाने के प्रति आश्वस्त तो थे फिर भी कहीं न कहीं सशंकित भी थे। जब निविदा डालने का निर्धारित समय समाप्त होने के बाद किसी के भी द्वारा निविदा न डालने का समाचार ग्रामीणों को मिला तब वे राहत की सांस ले पाये और धरना में बैठे ग्रामीणों को भी यह खुशखबरी दी। इसे फौरी अस्थायी राहत मानते हुये प्रशासन द्वारा पलटवार कर पुनः नये सिरे से निविदा आमंत्रित किये जाने के प्रति भी ग्रामीण सशंकित हैं और इसी के परिप्रेक्ष्य में आगामी रणनीति तय करने ग्रामीणों की बैठक आहूत की गयी थी। बैठक में समग्र परिस्थितियों पर विचार करते हुये शराब दूकान न खुलने के प्रति आश्वस्त होने तक धरना को जारी रखने व इसके स्वरूप पर दिन – प्रतिदिन विचार कर परिवर्तन करने का निर्णय लिया गया।