
CG में कांग्रेस युवा नेता गिरफ्तार, पूर्व सीएम के करीबी केके श्रीवास्तव की मदद करने का आरोप…
रायपुर। राजधानी रायपुर से इस वक्ता की सबसे बड़ी खबर सामने आयी है। युवा कांग्रेस नेता आशीष शिंदे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पूर्व सीएम भूपेश बघेल के करीबी और तांत्रिक केके श्रीवास्तव की गिरफ्तारी के बाद यह दूसरी बड़ी गिरफ्तारी मानी जा रही है।
आपको बता दें कि बीते कल ही केके श्रीवास्तव की रिमांड खत्म होने पर पुलिस ने कोर्ट में पेश कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा है। केके श्रीवास्तव पर करोड़ों की ठगी का आरोप है। केके श्रीवास्तव से पूछताछ में 300 करोड़ के ट्रांजेक्शन और प्रॉपर्टी की जानकारी मिली थी।
केके श्रीवास्तव को फरार कराने आशीष शिंदे ने की थी मदद
पुलिस के अनुसार केके श्रीवास्तव के पैसों को ठिकाने लगाने और उसको फरार कराने आशीष शिंदे ने मदद की थी। इसके अलावा आरोपी केके श्रीवास्तव को अपनी गाड़ी में लगातार घुमा रहा था। कहा जा रहा है कि कुछ लोगों से टिकट दिलाने के नाम पर इसके द्वारा पैसे भी लिए गए थे।
पुलिस ने बताया कि केके से पूछताछ में कई बार नाम सामने आया था। आशीष शिंदे को पुलिस कोर्ट में पेश करेगी। पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड पर ले सकती है। गिरफ्तारी की यह कार्रवाई तेलीबांधा थाना पुलिस ने की है।
14 दिन की न्यायिक हिरासत पर केके श्रीवास्तव
छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के करीबी और तांत्रिक केके श्रीवास्तव की रिमांड सोमवार को खत्म हो गई है। जिसके बाद उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत पर भेजा गया है। उसे कुल 12 दिन की पुलिस रिमांड खत्म होने के बाद कोर्ट में पेश किया गया था।
बताया जा रहा है कि केके ने रिमांड में पूछताछ के दौरान यह स्वीकार किया कि उसने म्यूल बैंक खातों के माध्यम से देशभर से करोड़ों रुपये की ठगी की। उसने यह भी बताया कि वह नकदी में कई बड़े नेताओं को पैसा पहुंचाता था। हालांकि पुलिस को इस मामले में अब तक कोई दस्तावेजी प्रमाण नहीं मिले हैं। पुलिस ने बताया कि पूछताछ के दौरान उसने कई बार उन्हें गुमराह भी करने की कोशिश की।