
किराये के मकान में फंदे पर लटकता मिला युवक का शव, हत्या या आत्महत्या? जांच में जुटी पुलिस
बलरामपुर। जिले के रामानुजगंज थाना क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 13 में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक युवक ने अपने किराए के मकान में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना ने परिजनों और स्थानीय लोगों को गहरे सदमे में डाल दिया है। बता दे कि मृतक की पहचान रोहित गुप्ता के रूप में हुई है, जो अपनी पत्नी के साथ किराए के मकान में रहता था।
जानकारी के अनुसार दोपहर करीब 2 बजे रोहित की पत्नी घर के बाहर कुछ काम कर रही थी। इसी दौरान रोहित ने कमरे में जाकर फांसी लगा ली। जब पत्नी ने उसे फंदे पर लटका देखा, तो तुरंत आस-पास के लोगों को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही रामानुजगंज पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस ने घटनास्थल की जांच शुरू कर दी है, लेकिन आत्महत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है। प्रारंभिक जांच में कोई सुसाइड नोट भी बरामद नहीं हुआ है। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। मृतक के परिजनों और पड़ोसियों से पूछताछ की जा रही है ताकि आत्महत्या के कारणों का पता लगाया जा सके।