उदयपुर फाइल्स’ फिल्म की रिलीज पर मचा बावल, दिल्ली हाईकोर्ट ने फिल्म की रिलीज पर लगाई रोक, निर्माता सुप्रीम कोर्ट जाने की तैयारी में…

उदयपुर फाइल्स’ फिल्म की रिलीज पर मचा बावल, दिल्ली हाईकोर्ट ने फिल्म की रिलीज पर लगाई रोक, निर्माता सुप्रीम कोर्ट जाने की तैयारी में…
नई दिल्ली। दिल्ली हाईकोर्ट ने फिल्म ‘उदयपुर फाइल्स’ की रिलीज पर रोक लगा दी है। यह फिल्म 2022 में उदयपुर में हुए कन्हैया लाल हत्याकांड पर आधारित है। कोर्ट के इस फैसले के बाद फिल्म निर्माता अमित जानी ने कहा कि वह इसे सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देंगे। जानी ने एएनआई से बातचीत में बताया, “हमने याचिकाकर्ताओं के वकील कपिल सिब्बल को फिल्म दिखाई, लेकिन उन्होंने इसका विरोध किया। कोर्ट ने फिल्म पर रोक लगाई है, और हमें केंद्र सरकार से सात दिनों में फैसला लेने को कहा गया है।”
जानी ने आगे कहा, “कन्हैया लाल की हत्या तीन साल पहले कैमरे के सामने हुई थी, लेकिन इस मामले में अभी तक कोई फैसला नहीं हुआ। वहीं, उनके दर्द को दर्शाने वाली इस फिल्म पर तीन दिनों में रोक लगा दी गई।” कोर्ट ने यह रोक जमीयत उलेमा-ए-हिंद और प्रशांत टंडन की याचिका पर लगाई, जिसमें दावा किया गया कि फिल्म से सामाजिक सौहार्द बिगड़ेगा और सार्वजनिक सुरक्षा को खतरा हो सकता है।
फिल्म पर रोक तब तक रहेगी, जब तक केंद्र सरकार और केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) इस पर अंतिम फैसला नहीं ले लेते। ‘उदयपुर फाइल्स’ 11 जुलाई को रिलीज होने वाली थी। यह फिल्म उदयपुर के टेलर कन्हैया लाल की हत्या पर आधारित है, जिन्हें कथित तौर पर भाजपा प्रवक्ता नूपुर शर्मा के समर्थन में सोशल मीडिया पोस्ट के कारण निशाना बनाया गया था।