
CG CRIME: दुर्ग में सड़क पर समझाइश देना युवक को पड़ा भारी, नाबालिग ने चाकू मारकर उतारा मौत के घाट…
दुर्ग। पद्मनाभपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बोरसी इलाके में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसने पूरे शहर को झकझोर कर रख दिया। सड़क पर तेज रफ्तार बाइक चला रहे एक नाबालिग को समझाना एक व्यक्ति को जान गंवाने की कीमत पर पड़ा।
क्या है मामला?
घटना बोरसी स्थित अटल आवास की है, जहां रहने वाले मनोज महतो किसी कार्य से लौट रहे थे। रास्ते में एक नाबालिग लड़का तेज रफ्तार बाइक चलाते हुए उन्हें ‘कट’ मारकर निकल गया। मनोज ने इस लापरवाही को नजरअंदाज करने की बजाय उसे समझाने का निर्णय लिया और उसके घर पहुंच गए।
बहस से शुरू हुआ विवाद बना खूनी हमला
जैसे ही मनोज ने नाबालिग को गाड़ी धीरे चलाने की समझाइश दी, दोनों के बीच बहस शुरू हो गई। अचानक बात इतनी बढ़ गई कि गुस्से में नाबालिग घर के अंदर से चाकू निकाल लाया और मनोज पर ताबड़तोड़ वार कर दिए। आसपास के लोगों ने लहूलुहान मनोज को तत्काल अस्पताल पहुंचाया, लेकिन दो दिन बाद इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
पुलिस ने तुरंत की कार्रवाई
घटना की सूचना मिलते ही एएसपी पद्मश्री तंवर और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और आरोपी नाबालिग को हिरासत में लिया। उसे कानूनी प्रक्रिया के तहत बाल सुधार गृह भेज दिया गया है।
समाज में बढ़ती असहिष्णुता का प्रतीक
यह घटना सिर्फ एक हत्या नहीं, बल्कि युवाओं में बढ़ते गुस्से और असहिष्णुता की प्रवृत्ति को उजागर करती है। एक सामान्य समझाइश का जवाब चाकू से देना इस बात का संकेत है कि किशोर वर्ग में संयम और सहनशीलता की भारी कमी होती जा रही है।