
प्रशांत जोशी,
कांकेर। कांकेर जिले के गोंडाहूर थाने अन्तर्गत शातिर महिला चोर को पुलिस ने गिरफ़्तार कर जेल भेजा। परलकोट क्षेत्र के कई गाँवों के घरों में चोरी की वारदात को दी अंजाम । महिला के पास से 6 लाख के गहने ,4 लाख से अधिक की नगद राशि और एक स्कूटी जप्त किया गया ।
महिला सुने घर को करती थी टारगेट। विशेष पेटेंट से महिला करती थी चोरी।आरोपी भीख मांगने एंव बीमारी में सहयोग के नाम पर घर की करती थी रेकी। पूरे परलकोट क्षेत्र में घूम-घूम कर करती थी चोरी। आरोपी महिला को पुलिस ने भेजा जेल।