
Tomar Brothers Case: फरार हिस्ट्रीशीटर रोहित तोमर की पत्नी गिरफ्तार, जगुआर कार और ब्लैंक चेक जब्त
रायपुर। पुरानी बस्ती थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए फरार हिस्ट्रीशीटर रोहित सिंह तोमर की पत्नी भावना तोमर को गिरफ्तार किया है। भावना तोमर शुभकामना वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड नामक कंपनी की संचालक है जिसके माध्यम से वह जमीन की खरीदी-बिक्री किया करती थी।
पुलिस जांच में सामने आया है कि भावना ने एक पीड़ित से पहले 3 लाख रुपये उधारी दी थी और इसके बदले जगुआर कार को गिरवी के रूप में अपने पास रख लिया था लेकिन बाद में 10 लाख रुपये की जबरन मांग की जाने लगी। पीड़ित दुर्ग निवासी मनोज वर्मा ने जब ब्याज का पैसा नहीं दिया तो कार जबरन छीन ली गई। पुलिस ने मामले की जांच के दौरान दबिश देकर भावना को हिरासत में लिया। इस दौरान एक जगुआर कार, दो मोबाइल फोन, बड़ी संख्या में स्टांप पेपर, एग्रीमेंट और ब्लैंक चेक जब्त किए गए हैं।
जांच में यह भी खुलासा हुआ है कि आरोपियों ने फरारी से पहले उक्त कार को एक गैरेज में छिपाकर रखा था। पुलिस ने कार को उसी गैरेज से जब्त किया है। एसएसपी रायपुर ने भावना की गिरफ्तारी की पुष्टि की है। पुरानी बस्ती थाना पुलिस इस पूरे मामले की गहन जांच कर रही है और भावना से पूछताछ की जा रही है। वहीं, फरार हिस्ट्रीशीटर रोहित सिंह तोमर और उसके भाईयों की तलाश जारी है।