
प्रदेश के 15 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, अन्य जिलों में सामान्य रहेगा मौसम, IMD ने जारी किया अलर्ट…
रायपुर। प्रदेश में मानसून की तीव्रता अगले 5 दिनों में दक्षिणी छत्तीसगढ़ में अधिकांश और मध्य छत्तीसगढ़ के कुछ स्थानों पर बढ़ेगी। यानी बस्तर संभाग से लगे लगभग स्थानों में भारी बारिश होगी। वहीं उत्तरी हिस्से में अगले कुछ दिन मानसून कमजोर रहेगा।
मौसम विभाग ने शुक्रवार के लिए रायपुर, दुर्ग, बालोद, धमतरी, सुरजपुर, बलरामपुर, जशपुर सहित बस्तर संभाग के सभी जिलों कुल 15 जिलों में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा बाकी अन्य जिलों में मौसम सामान्य रहेगा। पिछले 24 घंटे की बात करें तो सरगुजा संभाग के अधिकांश स्थानों पर अच्छी बारिश रिकॉर्ड की गई है। तापमान की बात करें तो गुरुवार को सबसे अधिक टेंपरेचर 35 डिग्री सेल्सियस रायपुर और सबसे कम न्यूनतम तापमान 22.2 डिग्री सेल्सियस पेंड्रा रोड में दर्ज किया गया।
रायपुर में सूरज ढलते ही बदला मौसम
इस बीच रायपुर में गुरुवार शाम तेज बारिश हुई। कुछ ही देर की बारिश में सड़कों पर पानी भर गया। वहीं धमतरी जिले में बिजली गिरने से एक महिला की मौत हो गई, जबकि 2 घायल हैं। घायलों को अस्पताल लाया गया है। बलौदाबाजार में 600 आबादी वाला एक गांव टापू में तब्दील हो गया।
कौआडीह नाला उफान पर
बलौदाबाजार का कौआडीह नाला उफान पर है, जिससे वटगन-खरतोल मार्ग पूरी तरह बंद हो गया है। सड़क पर 2-3 फीट ऊपर पानी बह रहा है। वाहनों का आना-जान पूरी तरह रुक गया है। बारिश के कारण स्कूल भी बंद हैं। कई खेत पानी में डूब गए हैं।