
हथियार डिलीवरी करने वालों पर पुलिस ने कसी नकेल, आनलाइन साइट के मालिक-मैनेजर और डिलीवरी ब्वाय समेत 6 गिरफ्तार…
रायपुर। राजधानी रायपुर में चाकूबाजी की बढ़ती घटनाओं को रोकने के लिए रायपुर पुलिस ने सख्त कदम उठाए हैं। मंदिर हसौद थाना क्षेत्र में हाल ही में हुई एक सनसनीखेज चाकूबाजी की घटना, जिसमें एक पेट्रोल पंप कर्मचारी की हत्या कर दी गई थी। जिसके बाद पुलिस ने ऑनलाइन शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट और इलास्ट्रीक रन कोरियर कंपनी के छह लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें कंपनी के मैनेजर, डिलीवरी ब्वॉय और अन्य कर्मचारी शामिल हैं, जिन्होंने पुलिस के सख्त निर्देशों के बावजूद घातक हथियारों की डिलीवरी जारी रखी।
पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार, 16 जुलाई 2025 की रात मंदिर हसौद क्षेत्र में दो बदमाशों, कुनाल तिवारी उर्फ लालू और समीर टंडन ने पेट्रोल पंप कर्मचारी पर चाकू से हमला कर उसकी हत्या कर दी थी। पुलिस ने दोनों आरोपियों को अभनपुर बस स्टैंड और दीनदयाल कॉलोनी गातापार से गिरफ्तार किया। पूछताछ में कुनाल तिवारी ने खुलासा किया कि उसने फ्लिपकार्ट के जरिए ऑनलाइन चाकू मंगवाया था, जिसका इस्तेमाल हत्या, लूट और हत्या के प्रयास जैसी गंभीर वारदातों में किया गया। आरोपी के मोबाइल की जांच में पाया गया कि उसने अपने नंबर से फ्लिपकार्ट के माध्यम से तीन चाकू ऑर्डर किए थे।
पुलिस के निर्देशों की अनदेखी, हुआ बड़ा एक्शन-
रायपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) लाल उमेद सिंह ने पहले ही ऑनलाइन शॉपिंग कंपनियों और कोरियर सर्विसेज के मैनेजरों व डिस्ट्रीब्यूटरों को सख्त हिदायत दी थी कि घातक हथियारों जैसे चाकू, तलवार या अन्य जानलेवा सामग्री की बिक्री और डिलीवरी न की जाए। इसके लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (क्राइम) ने पत्राचार के जरिए भी कंपनियों को चेतावनी दी थी। बावजूद इसके, फ्लिपकार्ट और इलास्ट्रीक रन कोरियर कंपनी ने बारकोड के जरिए चाकू की जानकारी होने के बावजूद डिलीवरी जारी रखी।
इस लापरवाही के चलते पुलिस ने सख्त कार्रवाई करते हुए छह लोगों को गिरफ्तार किया और उनके खिलाफ मंदिर हसौद थाने में अपराध क्रमांक 293/25, धारा 125(बी), 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया। पुलिस ने जिन छह लोगों को गिरफ्तार किया, उसमें गुलरेज अली 42 वर्ष, मोहित कुमार 37 वर्ष, अभिजीत गोस्वामी 37 वर्ष, दिनेश कुमार 32 वर्ष, हरीशंकर साहू 28 वर्ष व आलोक साहू 23 वर्ष है। पुलिस ने इन लोगों के कब्जे से हत्या में इस्तेमाल किए गए चाकू सहित अन्य सामग्री बरामद की है।