किंग की शूटिंग के दौरान शाहरुख खान को लगी चोट, इलाज के लिए अमेरिका रवाना…

किंग की शूटिंग के दौरान शाहरुख खान को लगी चोट, इलाज के लिए अमेरिका रवाना…
मुंबई। बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान से जुड़ी एक खबर आ रही है, जिससे उनके फैंस को मायूस हो सकता है, इस मायूसी की वजह उनकी फिल्म नहीं बल्कि उनकी चोट है। दरअसल फिल्म ‘KING’ की शूटिंग के दौरान शाहरुख को एक एक्शन सीन करते वक्त चोटिल हो गए, जिस वजह से अब शाहरुख को लगभग एक महीने का ब्रेक लेना पड़ेगा।
क्या हुआ शूटिंग के दौरान?
शाहरुख मुंबई के गोल्डन टोबैको स्टूडियो में फिल्म के कुछ हाई-ऑक्टेन एक्शन सीक्वेंस की शूटिंग कर रहे थे। इसी दौरान उन्हें मांसपेशियों में गंभीर चोट लगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, शाहरुख को तुरंत अमेरिका ले जाया गया, जहां उनकी सर्जरी की गई। फिलहाल डॉक्टर्स ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है और कहा है कि वे कम से कम एक महीना शूटिंग नहीं कर पाएंगे।
सितंबर-अक्टूबर तक रुकी ‘किंग’ की शूटिंग
फिल्म ‘किंग’ की अगली शूटिंग शेड्यूल अब शाहरुख की रिकवरी के बाद सितंबर या अक्टूबर में शुरू होगी। यह फिल्म कई मायनों में खास है, क्योंकि इसमें शाहरुख पहली बार अपनी बेटी सुहाना खान के साथ स्क्रीन शेयर नजर आएंगे। साथ ही इसमें दीपिका पादुकोण और अभिषेक बच्चन भी अहम किरदार में दिखाई देंगे।